Blogger द्वारा संचालित.

Random Posts

News

Design

Pages

Popular Posts

पी ई रेश्यो

P E Ratio (पी ई रेश्यो) मूल्य आय अनुपात

मूल्य आय अनुपात प्रति शेयर बाजार मूल्य एवं प्रति शेयर आय के सम्बन्ध को दर्शाता है। अर्थात प्रति एक शेयर का बाजार मूल्य और प्रति शेयर के हिस्से में आनेवाली शुद्ध लाभ के प्रतिसत को बताता है। 

Example of P E Ratio उदहारण के लिए राम एंड कंपनी लिमिटेड के बिवरण निम्न प्रकार है -

प्रति शेयर इशू प्राइस  १० रुपये 
प्रति शेयर मार्केट प्राइस २५ रुपये 
प्रति शेयर बुक वैल्यू ५० रुपये
प्रति शेयर शुद्ध लाभ ५ रुपये 
प्रति शेयर लाभांश २० रुपये 
पी ई रेश्यो = प्रति शेयर मार्केट प्राइस २५ रुपये / प्रति शेयर शुद्ध लाभ ५ रुपये, अर्थात ५ गुना (5 times) होगा। 

Benefit  / Merit of P E Ratio पी ई रेश्यो के गुण / लाभ -

किसी शेयर का मूल्य आय अनुपात को देखकर ये अंदाज लगाना आसान है कि उक्त शेयर के मूल्य में कितनी बढ़ोत्तरी की सम्भावना हो सकती है। मूल्य आय अनुपात केवल एक संकेत मात्र है। निवेश करने से पहले बाजार का पूरा अध्ययन, शोध एवं बोश्लेषण आवश्य है साथ ही उक्त वर्ग के उद्योगों की पूरी जानकारी होनी आवश्यक है।

दूसरे शब्दों में मूल्य आय अनुपात वह मापक है जिसके द्वारा दो शेयरों, दो उद्योगों, दो देशों के बाज़ारों अथवा दो वर्गों के शेयरों के बाजार भाव की तुलना बड़ी आसानी से किया जा सकता है। इसके द्वारा एक ही शेयर या उद्योग या बाजार के मूल्य की तुलना के ऐतिहासिक मूल्य (Historical Cost) और अनुपात से भी की जा सकती है। इससे ये भी पता लगाया जा  सकता है कि उक्त शेयर पहले कितने मूल्य अनुपात तक बढ़ा या घटा था। 

गौरतलब है कि मूल्य आय अनुपात केवल लाभ वाले शेयर के लिए ही उपयोग किया जा सकता है। किसी नई या घटे में चल रही कंपनी के शेयर की स्थिति में मूल्य आय अनुपात अनुपयोगी है। दूसरे शब्दों में मूल्य आय अनुपात से हम यह निर्धारित करते है कि क्या किसी कंपनी के एक शेयर का बाजार मूल्य उस शेयर के हिस्से में आनेवाली लाभ की तुलना में उचित रहेगा।

Use of P E Ratio मूल्य आय  का उपयोग -

राम एंड कंपनी लिमिटेड के शेयर के मूल्य का इतिहास देखिए कि इसका अधिकतम मूल्य आय अनुपात कितना रहा है? इसी प्रकार राम एंड कंपनी लिमिटेड जिस उद्योग में संलिप्त है उस उद्योग का औसत मूल्य आय अनुपात क्या है? पुरे बाजार का औसत मूल्य आय अनुपात क्या है? इस प्रकार की तुलनाओं से यह अंदाजा लगाना आसान हो जाता है कि राम एंड कंपनी लिमिटेड के शेयर के बर्तमान मूल्य के बढ़ने या घटने की कितनी संभावना है।

0 comments:

Proudly Powered by Blogger.