Blogger द्वारा संचालित.

Random Posts

News

Design

Pages

Popular Posts

सेंसैक्स


Sensex सेंसेक्स

सेंसेक्स अंग्रेजी भाषा के Sensitive Index शब्द का संछिप्त प्रारूप है। जिसका अर्थ है सम्बेदी सूचकांक। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सम्बदि सूचकांक जिसे संछेप में बी एस ई ३० (BSE 30) या बी एस ई सेंसेक्स (BSE Sensex)
भी कहा जाता है। बी एस ई में पंजीकृत सर्बोच्च ३० शायरों पर आधारित है। गौरतलब है कि BSE में Registered सार्बोच्च ३० शायरों की सूचि समय - समय पर आवश्यकतानुसार बदलती रहती है। लेकिन सूचकांक में कुल शायरों की संख्या ३० ही रहती है।

How to Count Sensex सेंसेक्स की गणना कैसे करें -

किसी भी कंपनी के बाजार पूंजीकरण (Market Capitalisation) का वह हिस्सा जो बिकने के लिए बाजार में उपलब्ध है उसे फ्री फ्लोट यानि मुक्त बाजार पूंजी कहते हैं और उसी के आधार पर सेंसेक्स की गणना की जाती है। साधारणतः प्रमोटर और सरकार के हिस्से को कुल पूंजी में से घटाने के बाद शेष बची हुई प्रतिभूति बाजार में बिकने के लिए उपलब्ध होती है।

Market Capitalisation बाजार पूंजीकरण - 

किसी कंपनी द्वारा जारी कुल शायरों की संख्या एवं उसके प्रति शेयर बाजार मूल्य के गुणनफल को बाजार पूंजीकरण कहते हैं। उदहारण के लिए, राम एंड कंपनी लिमिटेड ने १० रुपये फेस वैल्यू वाले १००००० शेयर जारी किए है तो कंपनी की कुल पूंजी १० लाख रुपये की होगी। मन कि राम एंड कंपनी लिमिटेड के १ शेयर की बाजार मूल्य २० रुपये है तो कंपनी की मार्केट कैप (Market Cap) या बाजार पूंजी २० लाख रुपये की होगी। 
बाजार पूंजी =कुल बकाया शेयर X प्रति शेयर बाजार भाव 
अर्थात १००००० शेयर x २० रुपये।

माना कि राम एंड कंपनी लिमिटेड में प्रोमोटरों का हिस्सा ४०%, सरकार का हिस्सा २% है तो जनता का अंसदन ५८% का होगा। अर्थात कंपनी की फ्री फ्लोट फैक्टर (इंडेक्स) की गणना के लिए राम एंड कंपनी लिमिटेड के बाजार का ५८% हिस्सा ही प्रभावी होगा।
इस प्रकार से पुरे का फ्री फ्लोट बाजार पूंजीकरण निकला जाता है और इंडेक्स से बिभाजित किया जाता है। इंडेक्स बिभाजक केलिए आधार वर्ष १९७८-१९७९ में हुई बढ़त को  मन गया है।
मन कि आधार वर्ष में बाजार पूंजी थी ५०००० और जिसदिन का इंडेक्स गिनना है उस दिन की बाजार पूंजी थी १२०००००० तो इंडेक्स बिभाजक होगा १००/५०००० और इंडेक्स की गणना होगी १२०००००० x १०० / ५०००० = २४०००।

0 comments:

Proudly Powered by Blogger.